आज इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि what is groww Application? और इसके बारे में संपूर्ण ज्ञान अर्जित करने का प्रयास करेंगे। जिससे आपको इस पर निवेश करने में आसानी हो
आज के समय में शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड, स्टॉक्स आदि में इन्वेस्टमेंट करने का चलन बहुत हो गया है। दरअसल स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से काफी अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त होता है। इसलिए लोग अपनी कमाई का आधा हिस्सा Mutual funds और शेयर खरीदने में लगाते हैं।
आज हम ऐसे ही एक App के बारे में बता रहे हैं। जिसने बहुत कम समय में काफी तरक्की हासिल कर ली है। जी हां हम बात कर रहे हैं, Groww app की। Groww App शेयर बाजार में व्यापार करना आसान करती हैं। अगर आप शेयर बाजार में खुद से व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आप Groww app use कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर Groww App क्या है? (Groww app full information in Hindi), ग्रो एप कैसे यूज़ करें? (Groww App use in Hindi), ग्रो एप डाउनलोड कैसे करें? (Download Groww app) इसलिए हमने इस लेख के माध्यम से आपकी सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है-
Keywords What is groww App? Who created groww App? How to download Groww App? How to create an account in Groww App? Which Documents are required for Groww App? How to use Groww App? How to invest in groww app? Where to invest in groww app?
Groww App क्या है?
Groww एक popular trading platform है। इसकी शुरुआत श्री ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और विशाल बंसल ने साल 2016 में नेक्स्ट बिलियन टेक्नोलॉजी (Nextbillion technology) नामक एक company के जरिए से की थी।
वर्तमान समय में Groww trading platform का मुख्य कार्यालय भारत के बेंगलुरु में स्थित है। और इसके CEO श्री ललित केशरे जी है। Groww एक ऐसा online trading platform है। जो बहुत कम समय में काफी ज्यादा popular हो चुका है।
दरअसल यह इसलिए मुमकिन हो पाया है, क्योंकि इसका user interface इतना कमाल का है कि कोई भी व्यक्ती इसे आसानी से use कर सकता है।
Report की माने तो शुरुआती समय में Groww app से केवल Mutual funds में ही निवेश किया जा सकता था। लेकिन साल 2020 में कुछ महत्त्वपूर्ण परिवर्तन किए गए। जिसके बाद आप Groww app के माध्यम से Mutual funds, Digital Gold, Exchange traded fund, Initial public offering (IPO), SIP, Stock market आदि में निवेश कर सकते हैं।
Groww App download कैसे करें ?
यदि आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से Groww App पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर groww app download करना होगा। यदि आप Android Smartphone user है तो आप Google Play Store के माध्यम से Groww App Download कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप iPhone User है तो आप App Store के माध्यम से Groww App Download कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप laptop/computer या windows ऑपरेटर है तो आप Groww के Official Website पर जाकर Groww Account इस्तेमाल कर सकते हैं।
Groww App पर account बनाने के लिए कौनसे Important documents चाहिए?
Groww App के माध्यम से निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले Groww App पर अपना अकाउंट बनाना होगा। लेकिन उसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं। जैसे कि –
- P. A. N. Card
- Aadhar Card
- e-signature
- Active Mobile Number
- Selfi image
- Bank account number
Groww App पर account कैसे बनाए?
यदि आप भी Groww App के माध्यम से निवेश करना चाहते हैं और आपको groww app पर खाता बनाने नहीं आ रहा है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
- Step 1: Groww App पर खाता बनाने के लिए आप सबसे पहले Groww App खोले। यदि आप चाहे तो website के माध्यम से भी खाता बना सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। लेकिन हम यहां Application के माध्यम से अकाउंट बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं।
- Step 2: Application को open करते ही आपके सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे। यदि आप ‘continue with google’ पर क्लिक करते हैं। तो जिस mail id से आपका स्मार्टफोन लॉगइन है, उसी ईमेल आईडी को groww application भी Accept कर लेगा। लेकिन यदि आप दूसरे e-mail ID से Groww Application पर खाता बनाना चाहते हैं, तो ‘continue with other email’ पर click करें। वहां new email id डालें और फिर continue के बटन पर क्लिक करें।
- Step 3: Continue करते ही screen पर मोबाइल फोन enter करने का विकल्प दिखाई देगा। वहां पर आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। दर्ज करते ही आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ताकि आपका मोबाइल नंबर verify हो सके। आपको वो OTP, screen पर दर्ज कर देना है।
- Step 4: Number verify करने के बाद अपना स्थायी खाता संख्या दर्ज करें। स्थायी खाता संख्या दर्ज करते ही आपका नाम स्वतः screen पर दिखाई देगा। अब इसके बाद create account के option पर click करना है।
- Step 5: create account पर click करते ही कुछ व्यक्तिगत जानकारी आपको वहां दर्ज करना होगा। जैसे कि Name, Nominee, Annual income आदि। उसके बाद next button पर click करें।
- Step 6: अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने बैंक की पूरी जानकारी सही-सही भरे। जैसे बैंक खाता संख्या, शाखा, IFSC CODE आदि। बैंक विवरण भरने के बाद GROWW Account आपका बैंक खाता verify करेगा जिसके लिए groww app के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में ₹1 क्रेडिट किया जाएगा।
- Step 7: Account verify होने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन से एक live selfie लेकर submit करना है।
- Step 8: Submit करने के बाद आपके सामने proceed to Aadhar esign का एक विकल्प आएगा। आपको उस पर क्लिक करना है और फिर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है। आधार कार्ड नंबर दर्ज करते ही उस नंबर पर OTP आएगा जिस नंबर से आप का आधार कार्ड link है। OTP दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरीफाई कर ले।
- Step 9: Verify करने के बाद आपके सामने एक touch screen open होगा। जहां आपको अपना हस्ताक्षर करना है। हस्ताक्षर करने के बाद नीचे दिए गए save button पर क्लिक करें।
- Step 10: अब आपके सामने digi locker documents for KYC का विकल्प दिखाई देगा। इसके लिए आपको proceed Full KYC पर क्लिक करना है। यहां क्लिक करने के बाद आपका आधार नंबर और आपका खाता पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा। और इतना करते ही आपका खाता बनकर तैयार हो जाएगा।
Groww Application में invest कैसे करे?
Groww Application पर खाता बनने के बाद आप आसानी से निवेश कर सकते हैं। लेकिन बहुत लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती कि Groww Application में निवेश कैसे करें? यदि आप भी उनमें से हैं, तो नीचे दिए गए निर्देशों का अनुसरण करें।
- Step 1: Groww Application के माध्यम से निवेश करने के लिए सबसे पहले आप Groww Application को खोले। और उसके Dashboard पर जाए। जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि Mutual Funds, digital Gold, IPO, Stock आदि। यदि आपको stock exchange में निवेश करना है, तो आप stock exchange पर click करें।
- Step 2: इसके अलावा आपको screen पर Nifty और Bank Nifty के विकल्प भी दिखाई देंगे। और आप चाहे तो Stock search के विकल्प पर क्लिक करके जिस कंपनी का stock खरीदना चाहते हैं, यहा पर उसकी खोज कर सकते हैं।
- Step 3: Stock search करने के बाद आप जिस भी कंपनी के stock को खरीदना चाहते हैं। उससे संबंधित आपके सामने कुछ इंटरफेस दिखाई देंगे जैसे कि buy और sell.
- Step 4: Stock खरीदने के लिए buy पर क्लिक करें और बेचने के लिए sell पर क्लिक करें। यदि आप buy पर क्लिक करके एक स्टॉक खरीदते हैं। तो उसके बाद आपके सामने add funds का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आप उससे संबंधित और stocks खरीद सकते हैं।
- Step 5: Groww App में राशि जमा करने के लिए Dashboard पर ही आपको Add money का एक विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे। जैसे कि डेबिट कार्ड, फोन पे, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, गूगल पे आदि। आप जिसके माध्यम से पैसे Groww Application में जमा करना चाहते हैं, उसका चयन करें।
- Step 6: Stocks खरीदने के बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे। Intraday और Holding। यदि आप स्टॉक खरीद कर तुरंत बेचना चाहते हैं तो आप Intraday विकल्प का चयन करें। लेकिन यदि आप शेयर को खरीद कर लंबे समय तक बेचना नहीं चाहते है तो आप Holding के विकल्प का चयन करें।
- step 7: यदि अब आप Mutual funds में निवेश करना चाहते हैं। इसके लिए आप Groww Application में Mutual funds का चयन करें। और फिर जिस भी funds में आप अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं उसे सर्च करें। फिर उसका चयन करके उसमे निवेश करें।
Intraday – इसके अंतर्गत चाहे खरीदे गए शेयर में आपको लाभ हो या ना हो, किसी भी परिस्थिति में आपको उस शेयर को उसी दिन बेचना ही पड़ेगा। और
Difference between intraday and holding.
Holding – इसके अंतर्गत आप जितना मर्जी उतना समय तक stock को रख सकते हैं। अर्थात जब तक लाभ ना हो तब तक आपको अपने stock बेचने की जरूरत नहीं होगी।
Groww Application पर किस-किस में निवेश कर सकते हैं?
बहुत से लोगों का सवाल होता है कि Groww Application में हम किन किन चीजों में निवेश कर सकते हैं। यानी कि stock exchange के अलावा यहां किस तरह के विकल्प है, जहां हम निवेश कर सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि यदि आप Groww Application के माध्यम से Stock Exchange में निवेश करना चाहते हैं तो आपको शेयर से संबंधित कई तरह के विकल्प देखने को मिलेंगे।
इसके लिए पहले आप किसी भी शेयर पर क्लिक करें। आपको वहां दो चीजें देखने को मिलेगी। NSE (National stock exchange) और BSE (Bombay stock exchange). उनके नीचे profit और loss के बारे में भी latest news जानने को मिलेगा।
यहाँ आपको IPO का विकल्प भी मिलेगा। IPO को खोलते ही वहां पर भी आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे। आप अपने अनुसार जिनमें निवेश करना चाहते हैं उसका चयन करें।
आप स्वर्ण में भी निवेश कर सकते हैं। स्वर्ण के विकल्प में जाकर आप आवश्यकतानुसार स्वर्ण खरीद सकते हैं।
यहां आपको Mutual funds में निवेश करने का भी विकल्प मिलेगा। आप जिसमे भी निवेश करना चाहते हैं उसका चयन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां 5000 से भी ज्यादा mutual funds के विकल्प मिलेंगे। आप इनमें सीधा निवेश कर सकते हैं। जिससे आपको सीधा 1% का लाभ प्राप्त होगा।
GROWW application कितना सुरक्षित हैं? (Groww Application review)
Internet पर सबसे ज्यादा search किया जाने वाला प्रश्न है, कि क्या groww Application सुरक्षित है या नहीं? दोस्तों आपको बता दें, कि groww application के माध्यम से निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है। दरअसल groww application के माध्यम से किसी भी कंपनी में किए गए निवेश की राशि यह उस कंपनी में ट्रांसफर हो जाती है, जिस कंपनी के शेयर आप इसके माध्यम से खरीदते हैं।
इसके अलावा आप Google Play Store पर इसकी Rating देखकर भी अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना सुरक्षित है? जी हां Google Play Store के अब माध्यम से अब तक इस Application को तकरीबन 1 Million से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका हैं। और यदि Rating की बात की जाए तो गूगल play store पर इसे 4.6 रेटिंग प्राप्त है। इसके अलावा Groww Application के उपभोक्ता द्वारा अनगिनत Reviews भी Google Play Store पर आपको देखने को मिलेंगे। इसलिए आप बिना किसी परेशानी के Groww Application का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Groww App पर account बनाने के क्या charges है?
आपको बता दें, कि Groww Application पर खाता बनाना पूरी तरह से मुफ्त है यानी कि Groww app पर खाता बनाने के लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होता है। Groww App पर बिना किसी भी तरह का भुगतान किए Trading Account या Demat Account आसानी से खोल सकते हैं। हालांकि किसी अन्य व्यक्ति के referral code के माध्यम से यदि आप sign-up करते हैं या खाता बनाते हैं तो आपको Bonus के तौर पर ₹100 आपके खाते पर प्राप्त होता है।
इसके अलावा यदि आपके Maintenance charges की बात करें तो इसके लिए भी आपको किसी भी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है अर्थात Groww App use करने के लिए आपको किसी भी तरह का AMC charges नहीं देना पड़ता है। हां लेकिन Intrad Trading करने के लिए हर order पर ₹20 का शुल्क देना पड़ता है।
FAQ
1 . Groww Application क्या है?
Ans – यह भारत का सबसे Popular Trading Plateform है।
2 . Groww एप्लीकेशन के वर्तमान CEO कौन है?
Ans – Groww के वर्तमान सीईओ श्री ललित केशरे जी हैं।
3 . Groww Application कितना सुरक्षित है?
Ans – यह पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए बेझिझक इसके माध्यम से आप निवेश कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
व्यापार, वित्तीय, लेखांकन और कराधान संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा अनुसरण करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने मित्रों और रिश्तेदारों से सांझा अवश्य करें।