Skip to content
Home » सीए क्या है? सीए कैसे बनें? चार्टर्ड एकाउंटेंट के बारे में पूरी जानकारी।

सीए क्या है? सीए कैसे बनें? चार्टर्ड एकाउंटेंट के बारे में पूरी जानकारी।

All details about chartered accountant by Jain Account

हर छात्र के अंदर अपनी खुद की पहचान बनाने का सपना होता हैं। जिससे वह समाज में अच्छा सम्मान प्राप्त कर सके। जिसके लिए वह अच्छे करियर को चुनता हैं। और उसकी शिक्षा प्राप्त करता हैं।

छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई अच्छे और सम्मानजनक करियर हैं। कोई डॉक्टर बनता है तो कोई इंजीनियर। कोई शिक्षक बनता है तो कोई वकील।

भारत में बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक लोकप्रिय विकल्प चार्टर्ड अकाउंटेंसी भी रहा है। हालाकि बाकी सभी करियर के जेसे इसे भी करना आसान नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं।

अगर आप भी भविष्य में या अभी चार्टेड अकाउंटेंट या CA बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको उसे जरूर पूरा करना चाहिए।

वैसे तो आपने इसके बारे में काफ़ी जानकारी कलेक्ट कर ली होगी फिर भी आपको सीए के बारे मे पुरी जानकारी जान लेना चाहिए

और अगर आप नये हैं और कुछ भी नहीं जानते हैं। तो इस लेख के बाद आपको सीए के बारे संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जायेगा।

किसी भी कोर्स को करने से पहले ये जान लेना चाहिए कि आखिर क्या कोर्स हैं, केसे होगा और आपको क्यों करना चाहिए। और फिर अगर आपको लगता हैं कि ये कोर्स आपके लिए सही हैं तभी उसे करना चाहिए।

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सीए का करियर चुनने के लिए डिसीजन लेने में आसानी होगी।

Keywords
What is Full form of CA in Hindi?
What is CA in Hindi?
What is History of CA in Hindi?
Which person should do CA in Hindi?
how to Become CA in Hindi?
What is required to become a CA in Hindi?
What is the job of CA in Hindi?
Why should I become a CA in Hindi?
What are the benefits or Advantage of becoming a CA in Hindi? Or
What are the losses or disadvantages of becoming a CA in hindi?
What are the important questions people ask related to CA in Hindi?
Conclusion

What is Full form of CA? सीए की फुल फॉर्म क्या होता हैं?

EnglishChartered Accountant
हिन्दीचार्टेड अकाउंटेंट
ca ka pura naam kya hota hain

सीए क्या होता हैं? What is CA in Hindi?

सीए को हिंदी में सनदी लेखाकार या अधिकृत लेखाकार कहते हैं।

अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में किसी भी व्यवसाय, सरकार या व्यक्ती के लिए वित प्रबंधन कर या वित्तीय सलाह देकर धन प्रबंधन में मदद करने वाले व्यक्ति को चार्टेड अकाउंटेंट कहा जा सकता हैं।

ये किसी भी देश की विशेष ऑथराइज्ड इंस्टीट्यूट द्वारा अकाउटिंग के क्षैत्र में अधिकारपत्र प्राप्त पद होता हैं। जो अकाउंटिंग के क्षेत्र में विशेष ज्ञान को प्राप्त करना दर्शाता हैं।

कई देश इन लेखांकन पेशेवरों को एक अंतरराष्ट्रीय लेखा पदनाम देते हैं। जिन्हे सीए कहा जाता हैं। सयुक्त राज्य अमेरिका में ये पद सीए के नाम से संबोधित ना होकर सीपीए के नाम से जाना जाता हैं – सर्टिफाइड प्रोफेशनल अकाउंटेंट।

भारत में ICAI यानी THE INSTITUTE OF CHARTERED ACCOUNTANTS OF INDIA द्वारा सीए की उपाधि दिया जाता हैं।

आमतौर पर CA का पद यह साबित करता है कि उसके पास ग्राहकों को व्यवसाय सबंधित सलाहकार सेवाएं प्रदान करने और वित्तीय विवरणों और व्यवसाय प्रथाओं का ऑडिट करने की योग्यता है।

सीए का इतिहास क्या हैं? What is History of CA?

Chartered accountant को स्कॉटलैंड में १८५४ ईस्वी में सबसे पहले एक पेशेवर लेखा निकाय वाले लेखाकार के रूप मे स्थापित किया गया था।

The Edinburgh Society of Accountants और the Glasgow Institute of Accountants and Actuaries दोनो को १८५४ में स्थापित किया गया। इसके बाद १८६७ में the Aberdeen Society of Accountants को स्थापित किया गया।

इनकी स्थापना से एक शाही चार्टेड अकाउंटेंट प्राप्त हुआ। १९१९ से पहले महिलाएं सेक्स अयोग्यता अधिनियम के कारण सीए नही बन सकती थी।

इस अधिनियम के निष्कासन के बाद १९२० में मैरी हैरिस स्मिथ दुनिया की पहली महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गईं। जिसको इंग्लैंड और वेल्स में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (ICAEW) संस्थान द्वारा मान्यता दी गई

भारत में दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की स्थापना सनदी लेखाकर अधिनियम के तहत जुलाई १, १९४९ में हुई। अपने ६ दशकों के कार्यकाल में ही इस संस्था ने सदस्यता के मामले में अमेरिका के बाद पूरे विश्व में दुसरा स्थान हासिल कर लिया।

भारतीय लेखांकन संस्थान ICAI ने व्यवसायिक प्रशिक्षण और विकास, सर्वोत्तम लेखांकन, लेखा परीक्षा और नैतिक मानकों के रखरखाव के क्षैत्र में विश्व स्तर पर अपना योगदान दिया हैं।

स्वतंत्र भारत की चार्टेड अकाउंटेंसी की संस्था के पहले सीए और पहले अध्यक्ष श्री गोपालदास पद्मसे कपाड़िया थे। जिन्होंने १९५० में सीए की सदस्यता प्राप्त की। और १९५२ तक अध्यक्षता के पद पर रहे।

सीए किसको करना चाहिए? Which person should do CA?

कही लोगो के मन में ये विचार आता है कि मुझे सीए करना चाहिए या नहीं। या ये सोचते हैं कि में सीए कर पाऊंगा या नही। क्या सीए के करियर को लोगो को लेकर आपके मन में भी दुविधा हैं।

आज हम आपको बता रहे हैं कि सीए किस लोगो को करना चाहिए। वैसे तो किसी चीज को ठान लिया जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं। कोई भी व्यक्ती सीए कर सकता हैं।

पर अगर आपको अकाउंटेंसी और मैथ्स में ज्यादा रुचि हैं और आप एक अच्छे करियर के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सीए जरूर करना चाहिए।

सीए केसे बनते हैं? How are CAs made?

अगर आप अभी तक 10th या उससे नीचे की क्लास में हैं और आप ने सीए करने का सोचा है फिर भी आपके पास पूरा ज्ञान नही हैं या आपके मन म सीए को लेकर काफ़ी सवाल हैं जेसे कि

सीए केसे बने? सीए का क्या कोर्स होगा? सीए में कितनी परीक्षा होती हैं? सीए में क्या सब्जेक्ट होते हैं? सीए का कोर्स कितने साल का होता हैं? सीए में कितनी फीस लगती हैं? सीए कब बन सकते हैं? इत्यादि

आज हम इस टॉपिक में सीए का कोर्स कैसे करें? इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे। इस टॉपिक के बाद सीए केसे करें ये बात आपको पुरी समझ में आ जायेगी।

अगर आप 12th कॉमर्स या दूसरे विषय में भी हैं तो भी आप सीए केसे कर सकते हैं। इसकी संपूर्ण जानकारी बता रहे हैं।

सीए बनना आसान काम नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं। कड़ी मेहनत, लगन और विश्वास से आप भी सीए बन सकते हैं।

अलग अलग देशों में सीए के लिए अलग अलग नियम और कानून लागु होते हैं। अगर आप भारत के बाहर सीए का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको उनके नियम पता करना होगा।

जैसे न्यूजीलैंड में अकाउंट और व्यापार के विषय से संबंधित स्नातक (graduation) प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। फिर एक प्रेक्टिकल एग्जाम और अंत में सीए फाइनल कर सीए बन सकते हैं।

उसी तरह कनाडा में स्नातक के साथ व्यवसाय और अकाउंटिंग के क्षेत्र में शोध करना होता हैं। इसके बाद कोई भी सीए की परीक्षा में नामांकन कर सकते हैं।

भारत में सीए तीन भाग में किया जाता हैं।

इसके अलावा CA ARTICLESHIP भी होता हैं जो किसी सीए के यहां ट्रेनिंग लेकर पूरा किया जाता हैं। सीए फाइनल की परीक्षा देने से पहले आर्टिकलशिप पूरा करना आवश्यक होता हैं।

सीए बनने के लिए क्या आवश्यक है? What is required to become a CA?

  • CPT के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 10th पास करना जरूरी है।
  • चार्टेड अकाउंटेंट बनने के लिए आपके पास 12th कॉमर्स का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  • अगर आप कॉमर्स से नही हैं तो अन्य विषय के छात्रों को 12th में 55% लाना होगा।
  • अगर आप 60% के साथ ग्रेजुएट हो तो आप सीधा इंटरमीडिएट एग्जाम में बैठ सकते हैं।
  • आपको कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
  • अगर आप सीए करना चाहते हैं तो आपकी अकाउंटेंट और गणित में अच्छी पकड़ होना चाहिए। पर गणित विषय होना आवश्यक नही हैं।

सीए का क्या काम है? What is the job of CA?

सामान्य लोगो के लिए चार्टेड अकाउंटेंट टैक्स रिटर्न और ऑडिट करने वाला व्यक्ती होता हैं। एक सीए के कई काम हो सकते हैं। हर सीए अपनी फील्ड के अनुसार काम करते हैं।

सीए के काम करने के क्षेत्र मुख्य रूप से चार होते हैं। जिनमे से वह किसी भी क्षैत्र पर कार्य कर सकते हैं।

  • Auditing and assurance
  • Financial accounting and reporting
  • Management accounting and applied finance
  • Taxation.

मुझे सीए क्यों बनना चाहिए? Why should I become a CA?

आप लोगो के मन में यह सवाल जरूर आता होगा की सीए क्यों बनना चाहिए। क्या मिलेगा सीए बनकर। सीए की जरूरत क्यों हैं। तो इस का जवाब भी आपको बता रहे है।

दरअसल सीए का डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा हैं। मंदी में भी सीए की जरूरत कम नहीं होती। किसी भी कंपनी को मंदी हो या तेजी किंतु अकाउंटेंट की आवश्यकता होती हैं।

ऊपर से चार्टेड अकाउंटेंट को सामान्य अकाउंटेंट की तुलना में एक अच्छा सैलरी मिलने के साथ साथ समाज में अच्छा सम्मान प्राप्त हो जाता हैं।

सीए बनने के फायदे और नुकसान क्या हैं?
What are the benefits or Advantage of becoming a CA? and What are the losses or disadvantages of becoming a CA?

हर चीज के दो पहलू होते हैं लाभ और हानि।
वैसे देखा जाए तो सीए बनने के कोई नुकसान नहीं हैं। इसमें लाभ ही लाभ होता हैं।

हा थोड़ी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। और काफी दबाव भी सहना पड़ सकता हैं। अभी इसको आप चाहे तो काम मान सकते हैं या फिर नुकसान।

PROSCONS
Six Figure SalaryOngoing learning
High demand jobLong monotonous working hours
Growing industry and opportunitiesDifficult deadlines at the end of the financial year
Stable incomeLots of stress
profit or loss of chartered accountant

सीए से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
Some important facts related to CA.

हमेशा लोगो के मन में किसी चीज को लेकर कई सवाल होते हैं। जिनका उत्तर पाने के लिए वह तब तक तलाश जारी रखते हैं जब तक उन्हें संतुष्ट जवाब न मिले।

हम चार्टेड अकाउंटेंट से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब यहां देने की कोशिश कर रहे हैं।

सीए का कोर्स कितने समय तक होता हैं? How long is the CA course?

अगर नियमित अभ्यास और बिना किसी रुकावट के आप सभी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो मात्र चार वर्ष के भीतर आप CA बन सकते हैं।

सीए के लिए कितनी आयु होनी चाहिए? How much age should be for CA?

CA बनने के लिए कोई आयु निर्धारित नही की गई हैं। अगर आप 12th पास हैं तो आप CA बन सकते हैं।

सीए की फीस क्या होती हैं? What are CA fees?

अलग अलग कोचिंग में अलग अलग फीस होती हैं। गवर्नमेंट में कम और प्राइवेट में अधिक। सीए बनने की न्यूनतम फीस जो ICAI द्वारा निर्धारित की जाती हैं।

CourseFees
सीए फाउंडेशन९८०० रुपये
सीए इंटरमीडिएट१८००० रुपये
सीए फाइनल२२००० रुपये
आर्टिकलशिप३००० रुपये
सूचना प्रौद्योगिकी कार्यक्रम६५०० रुपये
उन्मुखीकरण कार्यक्रम७००० रूपये
एडवांस सुचना तकनीक कार्यक्रम७५०० रूपये
प्रबंधन और संचार कौशल७००० रूपये
कुल फीस८०८०० रूपये
How many fess of chartered accountant

यह फीस बढ़ या घट सकती हैं। जिसे आप ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा कोचिंग का खर्च।

सीए बनने के लिए कोचिंग करना जरूरी नहीं हैं। आप चाहे तो घर पर ही सीए की तैयारी कर सकते हैं।

सीए की सैलरी कितनी होती हैं? How much are CA’s salary?

सीए की सैलरी ३ लाख से २५ लाख के बीच में होती हैं। यह उनके प्रमाण पत्र और अनुभव और कौशल के आधार पर तय किया जाता हैं। सीए की इनकम ७-८ अंको में भी संभव है।

क्या सीए एक सरकारी नौकरी हैं? Are CAs a Government job?

सीए एक सरकारी नौकरी नहीं हैं। परंतु सीए सरकारी संस्थान में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CA और CS में क्या अंतर है? What is the difference between CA and CS?

सीए किसी भी कंपनी के बजट और वित्त का ख्याल रखता है। यह कानून और कॉर्पोरेट प्रशासन का विशेषज्ञ होता है।

जबकि सीएस विभिन्न क्षेत्रों में कंपनी को सलाह देता है। यह लेखा और वित्त का विशेषज्ञ होता हैं।

मैं सीए की जगह क्या कर सकता हूं? What can I do instead of CA?

अगर सीए आपको कठिन लगता हैं और आप इसी फील्ड में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो आपको Company Secretary या Cost Accountant का कोर्स ट्राई करना चाहिए।

सीए के छात्र को कितने घंटे सोना चाहिए? या सीए के छात्र को कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए? How many hours should a CA student sleep? Or how many hours should a CA student study?

सीए बनने के लिए आपको ज्यादा देर तक जग कर पढ़ाई करने की जरूरत नहीं हैं। अच्छी पढ़ाई के लिए हमेशा अच्छी नींद जरूरी होती हैं। इसलिए नींद पूरी जरूर ले।

दूसरा, समय metter नही करता कि आप कितने समय पढ़ते हो। Metter करता हैं कि जितने समय आप पढ़े हो क्या आप उस टॉपिक को पूरा समझ पाए।

हर टॉपिक को sechdual wise करे और उसी हिसाब से टॉपिक कवर करे। और ज्यादा स्ट्रेस न ले। इस तरीके से सामान्य व्यक्ती भी CA crack कर सकता हैं।

Engineer or Doctor or IAS Vs chartered accountant

अक्सर लोग ये सवाल बहुत ही ज्यादा पूछते हैं कि इनमे से कोनसा अच्छा हैं? किसकी सैलरी ज्यादा हैं? कोनसा कोर्स कठिन है? इत्यादि।

सबसे पहले में कहना चाहूंगा कि हर कोर्स की अपनी आवश्यकता होती हैं। डॉक्टर का काम सीए नही कर सकता और सीए का काम इंजीनियर।

हर कोर्स अपने लेवल के अनुसार कठिन होता हैं। कोई भी कोर्स आसान नहीं होता। सभी इंस्टीट्यूट परीक्षा को कठिन करते हैं। ताकि अच्छे छात्रों का चयन हो सके।

सैलरी की आवश्यकता सबको होती हैं पर इससे तय नहीं किया जा सकता कि कोनसा प्रोफेशन बेस्ट हैं।

अगर आप सीए कर रहे हैं तो अपनी तुलना कभी भी किसी प्रोफेशन से न करे। सभी प्रोफेशन अच्छे हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको सीए के काफी महत्त्वपूर्ण टॉपिक बता दिए हैं। उम्मीद हैं आपको चीजे समझ आया होगा। किसी भी टॉपिक में आपको कुछ समस्या हो तो कमेंट करके शेयर करें।

सीए के डिटेल्स कोर्स के बारे में हम एक अलग आर्टिकल लिखेंगे। जिससे आपको कोर्स समझने में आसानी हो। अगर आप अकाउंट और टैक्सेशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो जैन अकाउंट को फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole