Skip to content
Home » सीए फाइनल परीक्षा के बारे मैं सम्पूर्ण जानकारी।

सीए फाइनल परीक्षा के बारे मैं सम्पूर्ण जानकारी।

CA final course details by Jain Account

चार्टेड अकाउंटेंट बनने के सपने को पूरा करने में होने वाली अंतिम परीक्षा सीए फाइनल की परीक्षा होती हैं।

इसमें उत्तीर्ण होने के बाद आप किसी भी व्यवसाय या कंपनी सीए के पद पर कार्यरत हो सकते हैं। या अपनी स्वयं की परामर्श सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

सीए बनने की प्रक्रिया में सबसे अधिक लोकप्रियता इस परीक्षा की होती हैं। यह परीक्षा महत्वपूर्ण होने के साथ साथ काफी कठिन भी होती हैं।

क्योंकि इसमें ज्यादा सिलेबस, कम समयावधि और गहन अध्ययन इसे अत्यधिक कठिन बनाता हैं। जिससे छात्र पर उत्तीर्ण होने का दबाव बना रहता हैं।

इसको उत्तीर्ण करने के लिए छात्र को कड़ी मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ पढ़ना चाहिए।

हालाकि बहुत कम छात्र इसको एक बार में उत्तीर्ण कर लेते हैं। इसके लिए आपको कई बार प्रयास करना पड़ता हैं।

सफलता मिलने के बाद किसी के लिए ये महत्वपूर्ण नही होता कि आपने कितने बार प्रयास किया। बस आप चार्टर्ड अकाउंटेंट होते हैं।

सीए फाइनल की परीक्षा तक पहुंचने वाला छात्र अकाउंट, टैक्सेशन, फाइनेंस, ऑडिट और लॉ जैसे विषय पर अच्छी पकड़ बना लेता हैं।

साथ ही आर्टिकलशिप में ली गई प्रेक्टिकल ट्रैनिंग उस छात्र को और अधिक अनुभवी बनाती हैं।

पुराने लेखों में हमने सीखा था कि सीए क्या है? सीए कैसे बनें? सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमिडिएट के बारे में।

इस लेख में सीए फाइनल के बारे में हम विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। जैसे सीए फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, फीस, योग्यता, परीक्षा फॉर्म, प्रवेश पत्र और परिणाम के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Keywords
What is CA final exam?
Who is eligible for CA Final?
What is Registration process of CA Final Exam?
What Documents required for registration of CA final?
What is the registration fee for CA Final?
What is the validity of CA final registration?
What is the last date to register for CA Final?
What is the exam pattern in CA final exam?
What is the syllabus of CA final exam?
How to fill ca final exam form?
How to get CA Final Admit Card?
When is the CA final exam held?
When does CA final result come?
What are the mistakes in CA final exam?
Some important questions related to CA final.

१. सीए फाइनल परीक्षा क्या होती हैं?

सीए फाइनल परीक्षा ICAI द्वारा संचालित अंतिम चरण की परीक्षा हैं। जो आपके सीए बनने की योग्यता निर्धारित करती हैं।

इसमें छात्र विद्वान शिक्षाशास्त्री होने के साथ लेखा परीक्षा, कानून, कराधान, अंतर्राष्ट्रीय कराधान FRA , लेखांकन और वित्त के कई अन्य पहलुओं के बारे में गहन ज्ञान प्राप्त करता हैं।

इसमें आपकी बुद्धि, समझ, विवेक, समय संयोजन और गहरी जानकारी की परीक्षा होती हैं। और इस दौरान आपने क्या सीखा। इसका भी परीक्षण होता हैं।

२. सीए फाइनल परीक्षा के लिए कौन से छात्र योग्य है?

सीए फाइनल की परीक्षा के लिए निम्न योग्यता होना आवश्यक है-

  • छात्र ने सीए इंटरमीडिएट के दोनो ग्रुप की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया हो।
  • छात्र ने ३ वर्ष अवधि में से २.५ वर्ष की आर्टिकलशिप पूर्ण कर ली हो।

३. सीए फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्टर कैसे करे?

कई सीए इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पता नहीं होता है कि सीए फाइनल परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं कि सीए फाइनल के लिए रजिस्टर कैसे करे। और जिनको पहले से पता हैं, वह इसको स्किप करे

यह सीपीटी के रजिस्ट्रेशन जैसा ही है।

  • आपको सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट एड्रेस पर जाना हैं।
  • फिर टैब सेक्शन में स्टूडेंट विकल्प पर जाना हैं।
  • उसके बाद कोर्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को खोले।
  • उसके अंदर आवश्यकतानुसार जानकारी भरे।
  • और ओटीपी द्वारा सत्यापित करें।
  • तत्पश्चात लॉगिन करके अपनी अन्य जानकारी भरे।
  • अंत में भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
  • एक माह के अंतर्गत आपको रजिस्ट्रेशन लेटर आपके पत्ते पर मिल जाएगा।

४. सीए फाइनल के पंजीकरण के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

  • नागरिकता प्रमाण पत्र (विदेशी छात्र के लिए)
  • जाति प्रमाण पत्र (विशेष श्रेणी के छात्र के लिए)
  • सीए इंटरमीडिएट/आईपीसीसी प्रमाण पत्र
  • ICITSS प्रमाण पत्र

५. सीए फाइनल की रजिस्ट्रेशन फीस कितनी हैं?

सीए फाइनल के छात्र को रजिस्ट्रेशन शुल्क के अंतर्गत ३६५०० का भुगतान करना पड़ता हैं और परीक्षा के समय ३३०० का भुगतान करना पड़ता हैं।

अगर किसी कारणवश किसी छात्र निश्चित समयावधि के अंतर्गत अपना दाखिला नहीं कर पाता है तो ६०० अतिरिक्त शुल्क के साथ वह दाखिला ले सकता हैं।

६ सीए फाइनल के रजिस्ट्रेशन की वैधता कितनी होती हैं?

काफी लोगो के मन में सवाल उठता है कि सीए फाइनल में किया जाने वाला भुगतान कब तक मान्य होता हैं।

आपको बता दें अगर आप एक बार सीए फाइनल के लिए भुगतान कर देते हैं तो आपको ५ वर्ष की अवधि मिलती हैं।

इस अवधि के दौरान आप कभी भी सीए फाइनल की परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं। सीए फाइनल की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को १० अवसर प्रदान किये जाते हैं।

हर बार आपको केवल परीक्षा के लिए भुगतान अलग करना होगा। अगर आप ५ वर्ष में उत्तीर्ण नही हो पाते हैं तब पूरी प्रक्रिया पुनः शुरू होती हैं।

७. सीए फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख क्या है?

सीए फाइनल परीक्षा के लिए योग्यता पूर्ण होने के एक वर्ष के अंतर्गत आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

कोन इसके लिए योग्य हैं इसके बारे में हमने ऊपर बताया हैं।

८. सीए फाइनल की परीक्षा में एग्जाम पैटर्न क्या होता हैं?

सीए फाइनल की परीक्षा में कुल आठ पेपर होते हैं। जिसमे प्रत्येक पेपर में न्यूनतम ४० प्रतिशत लाना आवश्यक हैं। और सब मिलाकर न्यूनतम ५० प्रतिशत अंक आना चाहिए।

९. सीए फाइनल की परीक्षा का सिलेबस क्या है?

सीए इंटरमीडिएट की तरह इसमें भी दो ग्रुप में ४-४ पेपर होते हैं। जिसमे ये सभी विषय आते हैं –

  • सीए फाइनल परीक्षा का सिलेबस –
  • वित्तीय रिपोर्टिंग
  • रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन
  • एडवांस्ड ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्स
  • कॉरपोरेट लॉ
  • अन्य आर्थिक कानून
  • एडवांस्ड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
  • वैकल्पिक पेपर
  • उन्नत प्रत्यक्ष कर कानून
  • अंतर्राष्ट्रीय कराधान
  • उन्नत अप्रत्यक्ष कानून

आईसीएआई के नए सिलेबस में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है। पुराने एक पेपर को संशोधित करते हुए ऐच्छिक पेपर का विकल्प लाया गया हैं।

नयी सिलेबस के अनुसार पेपर 6 ISCA के स्थान पर ऐच्छिक/वैकल्पिक पेपर को रखा गया है। जिनमे से छात्र किसी एक पेपर को चुन सकते है।

  • जोखिम प्रबंधन
  • अंतर्राष्ट्रीय कराधान
  • आर्थिक कानून
  • पूंजी बाजार
  • GFRs
  • मल्टी-डिसिप्लिनरी केस स्टडी

आप ICAI के पोर्टल पर जाकर सीए फाइनल कोर्स का सिलेबस डाउनलोड कर सकते है।

१०. सीए फाइनल परीक्षा फॉर्म कैसे भरे?

जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है। तो उसके बाद आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये परीक्षा का फॉर्म आईसीएआई की वेबसाइट पर मिल जाता हैं।

चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि सीए फाइनल का परीक्षा फॉर्म कैसे भरते हैं। नीचे दी गयो प्रक्रिया का पूरा पालन करे।

  • आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट एड्रेस खोले और लॉगिन करे
  • अपनी जानकारी भरे और उसे पुनः जांचे।
  • फिर भुगतान करे और फॉर्म को सबमिट करे।

अगर किसी कारणवश आप से फॉर्म भरने में गलती हो जाती हैं तो आप करेक्शन विंडो पर जाकर इसे सुधार सकते हैं।

हालांकि ये विंडो कुछ समय के लिए खोला जाता है। इसलिए आवेदन भरने से पहले दो बार जांच ले।

११. सीए फाइनल का प्रवेश पत्र कैसे प्राप्त करें?

आप इसे आईसीएआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यह परिक्षा का फॉर्म भरने के २१ दिन बाद जारी किया जाता हैं। प्रवेश पत्र के बिना आप परिक्षा नही दे सकते हैं।

१२. सीए फाइनल की परीक्षा कब होती हैं?

सीए फाइनल की परिक्षा वर्ष में दो बार मई और नवम्बर में होती हैं।

१३. सीए फाइनल रिजल्ट कब आता है?

आईसीएआई परीक्षा के ठीक २ माह पश्चात
सीए फाइनल का परिणाम घोषित करती हैं। और यह परिणाम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलता है।

१४. सीए फाइनल की परिक्षा में क्या गलती होती हैं?

वैसे तो हर छात्र अपने अनुसार बहुत अच्छा प्रयास करता है और किसी की मेहनत को कम नहीं माना जा सकता हैं।

लेकिन कभी कभी साधारण गलतियां भी हो सकती हैं जो आपको भारी नुकसान दे सकती हैं। इन गलतियों को कभी न करे।

  • ३ वर्षो की आर्टिकलशिप में आपके पास अध्ययन का अधिक अवसर होता हैं। इसे पूरा काम में व्यतीत न करे।
  • ६ माह में पूरे सिलेबस को पूरा करने की कोशिश बिल्कुल न करें।
  • अपनी बुरी सोच को अपने आप पर हावी न होने दे।
  • आप लिखने का अभ्यास कभी भी समाप्त न करें।
  • अपनी कमियों को ढूंढे और सुधार करे।
  • अध्ययन की योजना बनाए और उस पर अटल रहकर सफलता पाने के लिए सही तरीके से अंजाम दे।
  • जितना संभव हो उतना समय अध्ययन में व्यतीत करे।

१५. सीए फाइनल संबंधित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल

प्रश्न: सीए फाइनल के लिए कोनसी पुस्तक पढ़े?

उत्तर: आईसीएआई आवेदन के बाद सभी अध्ययन सामग्री देता हैं। इसके अलावा आप कुछ महत्वपूर्ण पुस्तक ऑनलाइन खरीद सकते हैं जैसे –

सीए मुनीश भंडारी की हैंड बुक या पूरी पुस्तक।
कमल गर्ग की सहयोगी कानून की पुस्तक।
जी.सेकर बी सरवण प्रसाद की सीए फाइनल लॉ की पुस्तक।

प्रश्न: में सीए फाइनल की परीक्षा कितनी बार दे सकता हूं!

उत्तर: आप सीए फाइनल की परीक्षा अधिकतम दस बार दे सकते हैं।

प्रश्न: क्या में ऑफलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकता हूं?

उत्तर: नही।

प्रश्न: अगर मेरा डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र गुम हो जाए तो क्या में उसे पुनः डाउनलोड कर सकता हूं?

उत्तर: आप एक प्रवेश पत्र को अधिकतम तीन बार डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट में शेयर करें

आशा है कि आपको सीए फाइनल संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गया होगा। कोई सवाल या राय हो तो कमेंट में जरुर शेयर करें। अकाउंट और टैक्सेशन संबंधित जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

1 thought on “सीए फाइनल परीक्षा के बारे मैं सम्पूर्ण जानकारी।”

  1. Pingback: सीए क्या है? सीए कैसे बनें? चार्टर्ड एकाउंटेंट के बारे में पूरी जानकारी। - Jain Accounts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *