Top ten accounting software in UK के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
UK में बिजनेस करने वाले इंसानो के सामने अक्सर यह समस्या आती है की Business के लिए Best Accounting Software कौन सा है?
प्रत्येक इंसान अपने व्यापार या दुकान के लिए सस्ता और अच्छा Software ढूंढता है अगर आपको Accounting Software के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है।
United Kingdom में लगभग सभी लोग Accounting Software ढूंढने के लिए internet पर “best accounting software in UK” लिखकर खोज करते है।
चलिए अब हम आपको UK में इस्तेमाल होने वाले Accounting Software के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।
Keyword What is accounting software? Which is Top ten accounting software in UK? Which is Best Accounting Software in UK? Which is the famous accounting software in UK?
इस के नाम से आपको समझ में आ रहा होगा की इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल लेखांकन से सम्बंधित कामो के लिए किया जाता होगा।
जब कोई भी इंसान कोई बिजनेस करता है या दुकान खोलता है तो उस इंसान को अपने बिजनेस या दुकान के सभी लेनदेन के बारे में जानकारी रखना बहुत ज्यादा जरुरी है।
पहले के समय में सभी दुकानदार या व्यापार करने वाले अलग अलग कामो के लिए अलग रजिस्टर बनाते थे जैसे खरीदे गए सामान की जानकारी एक रजिस्टर में, बेचे गए सामान की जानकारी एक रजिस्टर में और खर्च कितना हुआ उसकी जानकारी एक रजिस्टर में।
फिर साल के अंत में इन सभी रजिस्टरों से गणना करके यह पता किया जाता था की व्यापार में कितना लाभ हुआ है या कितना नुकसान हुआ है।
आज का ज़माने में यह सब काम Software की मदद से किया जाता है। वर्तमान में छोटी सी दुकान से लेकर MNC तक सभी अपने Account को manage करने के लिए Software का इस्तेमाल करते है। जिस की मदद से आप अपने Accounting Data को आसानी से लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते है।
अगर आप UK में रहते हैं और अपने व्यापार के लिए best Accounting Software in UK ढूँढ रहे है तो आपको ऐसे सॉफ्टवेयर का चयन करना चाहिए जिसका interface सरल और आसान हो। जिसमे आपकी जरुरत के सभी Feature मौजूद हो और कीमत किफायती हो।
Which is Top ten Best accounting software in UK?
UK में आपको बहुत सारे Accounting Software देखने को मिलते है ऐसे में इंसान को यह समझ में नहीं आता है की कौन सा अच्छा है?
अगर आपके सामने भी कोई ऐसी परेशानी आ रही है तो नीचे हम आपको Top ten accounting software in UK के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।
1. ClearBooks
इसका इस्तेमाल UK में काफी ज्यादा किया जाता है। इस Software को कंपनी ने मुख्य रूप से छोटे व्यापार या दुकान के साथ साथ Startup companies के लिए Design किया है।
Clear Books Accounting Software का Interface सरल रखा गया है जिसकी वजह से इस Software का इस्तेमाल कोई भी इंसान आसानी से कर सकता है।
कंपनी ने अपने इस software में online की सुविधा उपलब्ध कराई है। कंपनी ने इस software में auto calculation, email reminder और multi currency इत्यादि की सुविधा प्रदान की है।
कंपनी ने अपने इस software से सम्बंधित परेशानियो को दूर करने के लिए phone और mail और chat support की सुविधा दी हुई है।
अगर हम Clear Books Accounting Software की कीमत की बात करें तो कंपनी ने छोटी कंपनी और दुकानदार के लिए लगभग £10 प्रति माह और बड़ी कंपनियो के लिए लगभग £25 प्रति माह निर्धारित की है।
कंपनी अपने software को promote करने के लिए अलग अलग समय पर अलग अलग स्कीम निकालती है।
2. Xero
इसका निर्माण न्यूजीलैंड की कंपनी ने किया है। UK में यह Software काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
इसका निर्माण करने वाली कंपनी Australian Securities Exchange Ltd में listed है। जिसकी वजह से इस कंपनी पर लोगो को काफी ज्यादा विश्वास है।
यह Cloud based accounting software होने के साथ साथ 800 से अधिक business application के साथ काम कर सकता है।
इस कंपनी ने भी अपने Accounting Software का interface काफी सरल रखा है। जिससे इसका इस्तेमाल काफी आसानी से किया जा सकता है।
कंपनी ने अपने इस software के तीन version को बाजार में launch किया है। जिनकी कीमत अलग अलग है।
Starter Software की कीमत £13 प्रति माह, Standard की कीमत लगभग £27 और Premium Software की कीमत लगभग £35 राखी गई है।
3. QuickBooks
QuickBooks Accounting Software को UK के साथ साथ दुनियाभर में पसंद किया जाता है। यह आपको Desktop Version और Online Accounting Application के रूप में देखने को मिलता है।
Quick Books Accounting Software आपको easy interface और cloud based के साथ मिलते हैं। इसकी मदद से आप आसानी से भुगतान कर सकते है।
कंपनी का service और customer support system बहुत बेहतरीन है। कंपनी के अनुसार दुनिया भर में 5 मिलियन से भी ज्यादा Business कंपनियो में इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह free और paid दोनों version में मौजूद है। अगर आपने कभी इस software का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको शुरुआत में free version का इस्तेमाल करना चाहिए।
कंपनी ने अपने इस software के कई सारे version market में उतार रखें है। Quick Books Accounting Software की कीमत £7 से लेकर £68 तक है। आप अपनी जरुरत के अनुसार software खरीद सकते है।
4. Zoho
अगर हम UK में प्रसिद्ध Accounting Software की बात करें तो उसमे Zoho का नाम काफी ऊपर आता है। UK में इस सॉफ्टवेयर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हालाँकि यह software UK के साथ साथ कई सारे अन्य देशो में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
कंपनी ने इस software में बहुत सारे feature दिए हुए है जो आपके कार्य को काफी आसान कर देते है। कंपनी ने इसमें customer relationship management, project management, chat, online bookings और business intelligence इत्यादि उत्पाद शामिल किए हुए है।
कंपनी ने Zoho को मुफ्त में trial लेने के लिए 14 दिन का समय दिया है। Zoho Accounting Software की बात करें तो कंपनी ने single user on account software मुफ्त में उपलब्ध करा रखा है लेकिन अगर आपको अधिक यूजर के लिए सॉफ्टवेयर की जरुरत है तो आपको शुल्क देना होगा।
इसमें अलग अलग user के अनुसार भुगतान किया जाता हैं। जैसे तीन यूजर के सॉफ्टवेयर की कीमत £39, पाँच यूजर के सॉफ्टवेयर की कीमत £79 और दस यूजर के सॉफ्टवेयर की कीमत लगभग £190 है।
5. FreshBook
Fresh Book Accounting Software को भी UK में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की आप इसकी मदद से कई सारे काम कर सकते है जैसे Inventory और Expenses Tracking की Invoice बनाना इत्यादि।
यह software छोटे व्यापार और दुकान और freelancers के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। company ने अपने software का interface काफी सरल बनाया है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
इसके feature की बात करें तो इसमें आपको full double entry accounting, user friendly interface और mobile milage traking इत्यादि देखने को मिलती है।
कंपनी ने fresh Book का free version भी उपलब्ध करा रखा है। अगर आप paid version लेना चाहते है तो fresh Book lite की कीमत £9, plus version की कीमत £18 और premium version की कीमत £29 देनी होगी।
6. Wave
Wave Accounting Software को UK के प्रसिद्ध software में से एक माना जाता है। Wave Accounting Software को छोटे व्यापार या दुकान या freelancers के हिसाब से design किया गया है।
इस software की निर्माता कंपनी की बात करें तो कंपनी का मुख्यालय Toronto, Canada में स्थित है। कंपनी ने ग्राहकों की परेशानी का समाधान करने के लिए बेहतरीन customer support system दिया हुआ है।
कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए अपने software को मुफ्त में भी उपलब्ध करा रखा है। अगर आप मुफ्त में अच्छा Account software ढूंढ रहे है तो Wave Accounting Software आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
इस Software में आपको काफी सारे बेहतरीन feature देखने को मिलते है। इस software में आप अपने Accounting में unlimited account and partner को जोड़ने के साथ साथ आय और व्यय को track करने की सुविधा मिलती है।
7. Sage
Sage Accounting Software बनाने वाली कंपनी का मुख्यालय लंदन में स्थित है। मुख्यालय लंदन में होने की वजह से यह काफी कम समय में काफी ज्यादा popular हुआ है।
कंपनी ने ग्राहकों के लिए बेहतरीन support system और customer care department रखा हुआ है। जो ग्राहकों की परेशानी को जल्द से जल्द दूर करती है।
कंपनी ने इस software में account से सम्बंधित बहुत सारे feature दिए हुए है। जो छोटे business owner और एकमात्र व्यापारियों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होते है।इसमें बेंको से होने वाले लेन देन का data automatic दर्ज होता है।
अगर इस software की कीमत पर नजर डालें तो कंपनी ने Starter सॉफ्टवेयर की कीमत £14, स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत £27 और प्लस वर्जन की कीमत £35 है।
8. Crunch
इसको UK में रहने वाले freelancers और छोटे व्यापारियों का सबसे पसंदीदा accounting software के रूप में जाना जाता है।
यह online होने के साथ साथ मुफ्त भी है। हालाँकि कंपनी ने इसका paid version भी launch किया हुआ है। लेकिन अगर आप single user software का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको इसके लिए कोई कीमत देने की जरुरत नहीं है।
हालाँकि इस software के feature की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा feature देखने को नहीं मिलते है लेकिन कंपनी ने छोटे business के लिए जरुरी सभी फीचर इसमें दिए है।
अगर आप इस software का paid version इस्तेमाल करते है तो उसमे आपको काफी सारे features देखने को मिलते है। Crunch Accounting Software की कीमत पर नजर डालें तो कंपनी ने छोटे व्यापार की कीमत £60 प्रति माह और premium version के लिए £98 प्रति माह रखी है।
9. Freeagent
Famous accounting software in UK की list में freeagent accounting software भी शामिल है। यह उन लोगो के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होता है जिन्हे software के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
कंपनी ने इसके interface को इस तरह से design किया है की कोई भी ऐसा इंसान जिसे account के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है वो भी इस software का इस्तेमाल करके account का काम कर सकें।
इसकी मदद से आप अपने व्यापार के लेनदेन पर आसानी से निगरानी रख सकते है। इसके अलावा आप अपना लाभ की गणना कर सकते है और tax return भी जमा कर सकते हैं।
Freeagent का trial version 30 दिन के लिए उपलब्ध है। अगर आप Free agent accounting software का paid version लेना चाहते है तो आपको £30 प्रति माह खर्च करने होंगे।
10. Tally
Tally का इस्तेमाल UK के साथ साथ दुनिया भर में किया जाता है। वर्तमान में Best accounting software in world की बात करें तो Tally का नाम काफी ऊपर आता है।
Tally का इस्तेमाल छोटी सी दुकान से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियो तक सभी में किया जाता है। शुरुआत में Tally Offline Software था लेकिन कुछ समय पहले कंपनी ने अपने इस software को online कर दिया है।
Online करने के बाद इस software की demand काफी तेजी से बढ़ी है। online होने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर Account को चेक कर सकते है।
हालाँकि कंपनी ने online software का इस्तेमाल करने के लिए कुछ शुल्क भी निर्धारित किया हुआ है। अगर आप online tally version का इस्तेमाल single user के लिए करना चाहते है तो आपको लगभग £110 देने होंगे और multi users के लिए आपको £250 देने होंगे।
निष्कर्ष
हम आशा करते है की आपको हमारे लेख Top ten accounting software in UK में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। हमने आपको सर्वोत्तम accounting software के बारे में जानकारी देने की कोशिश किया हैं।
UK में बहुत सारे online and offline accounting software इस्तेमाल किए जाते है लेकिन हमने आपको उन software के बारे में बताया है जो ज्यादा उपयोग में आने के साथ कम मूल्य में अधिक features उपलब्ध कराने में सक्षम हैं।
अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी राय या प्रश्न हो तो हमारे साथ टिप्पणी के माध्यम से सांझा अवश्य करें। आपकी प्रतिक्रिया हमे आपके लिए और अधिक महत्वपूर्ण लेख लिखने के लिए प्रेरित करती हैं।
व्यापार, वित्तीय, लेखांकन और कराधान से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा अनुसरण करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने मित्रों और रिश्तेदारों से सांझा अवश्य करें।