Skip to content
Home » सीए फाउंडेशन कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

सीए फाउंडेशन कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

What is ca foundation course? Details by Jain Account

CA FOUNDATION या CPT (Common Proficiency Test)

हर छात्र के मन में 10th क्लास आते आते एक सवाल जरूर आता है कि उसको कौनसी शिक्षा लेना चाहिए जो भविष्य में उसे अच्छी इनकम दे।

अगर आप एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी का सपना देख रहे हैं। तो चार्टर्ड एकाउंटेंट को कोर्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

सीए एक अच्छा और रिस्पॉन्सिव जॉब होने के साथ साथ काफी डिमांडिंग वाला जॉब भी हैं। सीए बनने से आप अच्छी सैलरी के साथ अच्छा सम्मान भी प्राप्त कर सकते हैं

सीए जेसे सम्मानजनक पद को पाने के लिए ज्यादा कामर्स के छात्र सीए कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं। इसके अलावा सीए कोर्स साइंस और आर्ट्स वालो का भी ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा हैं।

काफी लोगों के मन में सीए या चार्टेड अकाउंटेंट को लेकर काफी सवाल होते हैं। अगर आप भी सीए के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारा सीए वाला आर्टिकल जरूर पढ़ें।

सीए क्या होता हैं और सीए कैसे बनें।

आज हम बात कर रहे हैं सीए फाउंडेशन कोर्स के बारे में। अगर आप सीए बनने के इच्छुक हैं तो आपको सीपीटी या सीए फाउंडेशन के बारे में जानकारी होना चाहिए।

क्योंकि CA या चार्टेड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको सीए फाउंडेशन करना जरूरी होता हैं। यह एक एंट्रेंस एग्जाम होता हैं जो आपको सीए कोर्स करने के लिए देना होता हैं।

जो लोग इस क्षेत्र में नये होते हैं। उनके मन में सीए फाउंडेशन को लेकर काफी सवाल होते हैं। जेसे सीए फाउंडेशन की रजिस्ट्रेशन फीस क्या होती हैं? या सीए फाउंडेशन कोर्स कितने समय तक का होता हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम सीए फाउंडेशन को पूरा विस्तार से समझाने की कोशिश करेंगे। और आर्टिकल के अंत तक आपके मन में सीए फाउंडेशन से संबंधित कोई सवाल नहीं बचेगा।

Keywords
What is Full form of CPT?
What is CPT? In Hindi.
Why CPT Exam compulsory? In Hindi.
What is CA Foundation? In Hindi.
Who can give CA Foundation exam? or eligibility for CA Foundation.
What are the subjects in CA Foundation? In Hindi.
What are the fees of CA Foundation? In Hindi.
How many duration of CA Foundation course? In Hindi.
How to do CA Foundation? In Hindi. 
How to registration in CA Foundation? In Hindi.
What are the documents required for CA Foundation? In Hindi.
How to check registration status online? In Hindi.
When to get the admit card for CA Foundation? In Hindi.
What is Registration Letter? In Hindi.
What is the use of registration letter? In Hindi.
How to Download CA Foundation Registration Letter Online? In Hindi.
Conclusion.

CPT की फुल फॉर्म क्या होता हैं?

EnglishCommon Proficiency Test
हिंदीसामान्य प्रवीणता परीक्षा
CPT की फुल फॉर्म या पूरा नाम

सीपीटी क्या होता हैं?

हर सीए बनने का सपना देख रहे छात्र को ये जरूर पता होना चाहिए की सीपीटी क्या होता हैं या सीपीटी किसे कहते हैं? सीपीटी सीए के लिए क्यों जरूरी हैं?

अगर आपको सीपीटी के बारे में नही पता तो कोई बात नहीं। हम आपको विस्तार से बता रहें हैं कि सीपीटी क्या होता हैं?

सीपीटी एक प्रारंभिक परीक्षा होती हैं जिसे हर सीए छात्र को देना जरुरी होता हैं। स्नातक प्रमाण पत्र प्राप्त छात्रों को छोड़कर।

सीए-सीपीटी के नाम से भी जाना जाने वाला यह एग्जाम इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक प्रवेश स्तर की परीक्षा है। और ICAI का सदस्य बनने के लिए यह परीक्षा देना जरुरी है।

सरल शब्दों में कहें तो

सीए के घर में जानें के लिए सीपीटी एक दरवाजा हैं। जिसे खोलकर ही आप घर के अन्दर जा सकते हैं। अर्थात सीए के कोर्स में एडमिशन के लिए सीपीटी एक कुंजीद्वार हैं।

सीपीटी परीक्षा क्यों अनिवार्य है? या सीपीटी की परीक्षा क्यों लिया जाता हैं?

दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा सीपीटी का एग्जाम सीए के लिए योग्य छात्रों को चयनित करने के लिए लिया जाता हैं।

हर किसी को सीए के कोर्स में एडमिशन नहीं दिया जा सकता हैं। इसलिए एक योग्यता की परीक्षा ली जाती हैं जिसे तय किया जा सके कि आपको सीए कोर्स के लिए एडमिशन देना चाहिए या नहीं।

सीपीटी की परीक्षा ICAI को यह समझने में आसानी करती हैं कि कोई छात्र सीए का कोर्स करने योग्य हैं या नहीं।

सीए बनने वालों के लिए यह परीक्षा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं। यह परिक्षा आप के सीए कोर्स में प्रवेश करना तय करती हैं।

अगर आप सीपीटी परीक्षा पास करते हैं तभी आप सीए के कोर्स में आगे बढ सकते हैं। इसके अलावा दुसरा रास्ता है स्नातक प्रमाण पत्र जो आपके पास होना चाहिए।

सीए फाउंडेशन क्या होता हैं?

सीए फाउंडेशन सीपीटी का ही एक अपडेट वर्जन हैं। जिसे सीपीटी के स्थान पर लाया गया हैं। सीए फाउंडेशन से पहले सीए बनने के लिए सीपीटी की परीक्षा होती थी।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने इसमें कुछ बदलाव करके ही सीए फाउंडेशन नाम दिया हैं। तो इसमें कन्फ्यूज होने वाली कोई बात नही।

सीए फाउंडेशन को सीपीटी से थोड़ा कठिन बनाया गया हैं ताकि अच्छे छात्रों का चयन हो सके।

सीए फाउंडेशन की परीक्षा कोन दे सकते हैं?

  • सीए फाउंडेशन में रजिस्टर होने के लिए आपको 10th पास करना जरूरी हैं।
  • सीए फाउंडेशन की परीक्षा देने के लिए आपको 12th पास करना जरूरी हैं।

सीए फाउंडेशन में क्या विषय होते हैं?

सीए फाउंडेशन में चार पेपर होते हैं। सभी पेपर १००-१०० अंक के होते हैं।

  1. लेखांकन के सिद्धांत और व्यवहार
  2. व्यापार कानून और व्यवसाय पत्राचार और रिपोर्टिंग
  3. व्यापार गणित और तार्किक तर्क और सांख्यिकी।
  4. व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान

सीए फाउंडेशन के सिलेबस को और विस्तार से जानें।

सीए फाउंडेशन की फीस क्या होती हैं?

सीए फाउंडेशन की फीस भारतीय छात्रों और विदेशी छात्रों के लिए अलग अलग लगती हैं। ये फीस ICAI द्वारा निर्धारित की जाती हैं।

यह फीस ९२०० से लेकर ९८०० तक हो सकती हैं। इसको ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता हैं।

इसके अलावा सीए की तैयारी के लिए आप कोचिंग सेंटर में जाते हैं तो उसकी फीस अलग होती हैं। वह फीस उस कोचिंग सेंटर द्वारा निर्धारित की जाती हैं।

यहां हम आपको ICAI की लेटेस्ट फीस के बारे में बता रहे हैं, जो २०२० में थी।

सीए फाउंडेशन कोर्स फीसभारतविदेश
फाउंडेशन प्रॉस्पेक्टस२००$20
रजिस्ट्रेशन फीस९०००$700
छात्र के लिए जनरल मेंबरशिप (१ वर्ष)२००$20
सदस्यताके लिए जनरल मेंबरशिप (१ वर्ष)४००$40
कुल फीस९८००$780

अगर आप सीए फाउंडेशन की परीक्षा में किसी कारण से पास नही होते हैं तो अगली बार रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं हैं। यह ३ वर्ष तक मान्य होगा।

अगर आप ३ वर्षों में भी सीए फाउंडेशन पास नही कर पाते हैं तो इसे नवीकरण करवाने के लिए आपको मात्र ३०० रूपये फीस चुकाना होगा।

सीए फाउंडेशन की समयावधि कितनी होती हैं।

आपके मन मे यह सवाल जरूर आता होगा कि सीए फाउंडेशन कोर्स कितने साल का होता हैं। तो हम आपको बता दें कि सीए फाउंडेशन कोर्स में दाखिला से लेकर परिणाम तक करीब ७-८ महीने लग जाते हैं।

इस कोर्स की परीक्षा साल में दो बार होती हैं मई और नवंबर। मई की परीक्षा के लिए आप दिसंबर तक और नवंबर की परीक्षा के लिए आप जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके २ महीने बाद परिणाम घोषित किया जाता हैं।

सीए फाउंडेशन केसे करें?

अभी हम आपको स्टेप बाई स्टेप सीए फाउंडेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं कि आपको सीए फाउंडेशन कैसे पूरा करना है।

  • सबसे पहले 10th पास करते ही आप सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्टर कीजिए।
  • फिर सीए फाउंडेशन की तैयारी में लग जाए।
  • उसके बाद 12th पास होते ही आप सीए फाउंडेशन की परीक्षा के लिए आवेदन करे।
  • फिर सीए फाउंडेशन की परीक्षा को पास करे।
  • अगर आप सीए फाउंडेशन में फैल हो जाते हैं तो कोई बात नही।
  • फिर से मेहनत करे और इसे पास करे।
  • उसके बाद सीए इंटरमीडिएट के लिए रजिस्टर करे।

सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्टर कैसे करें?

  • सीए फाउंडेशन कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट एड्रेस www.icai.org पर जाना होगा।
  • उसके बाद मेन मेनू में जाकर स्टूडेंट की कैटेगरी को सलेक्ट करे।
  • अब बहुत सारे विकल्प आ जायेंगे उसमे से course registration form को क्लिक करें।
  • अब एक फॉर्म खुल जायेगा उसमे अपनी आवश्यकता अनुसार जानकारी भरे।
  • फॉर्म भरने के बाद आप OTP वेरिफाई की प्रक्रिया को पूरा करे।
  • इसके बाद वेबसाइट पर सीए फाउंडेशन कोर्स का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
  • इसमें अपनी आवश्यकता अनुसार जानकारी भरे और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • उसके बाद पेमेंट या भुगतान का विकल्प आयेगा।
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट विकल्प चुने और पेमेंट या भुगतान करे।
  • भुगतान करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फार्म बन जायेगा।
  • इसका प्रिंट आउट निकाले और इसे अपने नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय में डॉक्यूमेंट के साथ जमा करे।
  • ध्यान रहे यह डॉक्यूमेंट आपकों 7 दिन के अंदर ही कार्यालय में जमा करने होंगे नही तो फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा
  • रजिस्टर पूरा होने के बाद पढ़ाई संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री ICAI द्वारा आपके पते पर भेज दी जाएगी।

CA फाउंडेशन के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है?

  • सीए फाउंडेशन कोर्स में आपकों निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th का प्रमाण पत्र।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th का प्रमाण पत्र।
  • अगर आप किसी आरक्षण कोटा से हैं तो उसका प्रमाण पत्र
  • अगर विदेश से हैं तो उस देश का नागरिकता प्रमाण पत्र।
  • अपना लेटेस्ट रंगीन फोटो।

पंजीकरण की स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें?

आपने सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन कर दिया। पर आपका आवेदन सही हुआ या नहीं। क्या आपका फॉर्म सबमिट हुआ या नहीं?

सीए फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन को जांचने के लिए आपके पास दो विकल्प है जिससे आप पता कर सकते है कि आपका फॉर्म सही तरीके से सबमिट हुआ है।

  1. सीए फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक ईमेल मिलता हैं जिसमे आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड होता हैं। अगर आपको मेल मिला है तो आपका रजिस्ट्रेशन हो गया हैं।
  2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर रजिस्ट्रेशन की स्तिथि को चेक किया जा सकता हैं। अगर यह आसान तरीके से हो जाता हैं तो आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है।

सीए फाउंडेशन के लिए प्रवेश पत्र कब मिलता है?

सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से लगभग डेढ़ महीने पहले मिलता हैं।

इसके लिए ICAI द्वारा एक आवेदन पत्र जारी किया जाता हैं। जिसको भरने के बाद आप प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

सीए फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन लेटर या पंजीकरण पत्र क्या होता हैं?

यह ICAI द्वारा जारी किया जाता हैं। ICAI सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को यह लेटर दिया जाता हैं।

अगर आपने सीए फाउंडेशन के लिए आवेदन किया है तो ICAI आपको एक महीने के अंदर यह पंजीकरण पत्र आपके पते पर भेज देगी।

अगर किसी कारण वश आपको रजिस्ट्रेशन लेटर नही मिलता हैं तो आप नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

सीए फाउंडेशन पंजीकरण पत्र क्या काम आता है?

पंजीकरण पत्र की परीक्षा में बहुत ज्यादा भूमिका होती हैं। ICAI द्वारा हमेशा ये सलाह दी जाती हैं कि आपको इसे प्रवेश पत्र के साथ संभाल कर रखना चाहिए।

किसी अवस्था में आपके पास प्रवेश पत्र ना होने की स्तिथि में पंजीकरण पत्र के साथ परिक्षा में बैठा जा सकता हैं। उसके लिए कुछ प्रक्रिया होती हैं।

सीए फाउंडेशन पंजीकरण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

बदलती टेक्नोलॉजी ने ICAI और छात्र के काम को और आसान कर दिया हैं। अब रजिस्ट्रेशन लेटर न मिलने पर छात्र सीधा वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप बाय स्टेप जानिए कैसे डाउनलोड करें रजिस्ट्रेशन लेटर?

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट एड्रेस पर जाए।
  • उसके बाद आप ई-सेवाओं पर क्लिक करें।
  • ई-सेवाओं पर क्लिक करने के बाद आपको हेड सदस्यों और छात्रों के अंतर्गत पुनर्मुद्रण पत्र मिलेगा।
  • यहां आप सीए फाउंडेशन पंजीकरण पत्र वाला विकल्प चुने।
  • उसके बाद आप छात्र का चयन करें जिसका रजिस्ट्रेशन लेटर आपको प्रिंट निकालना हैं।
  • फिर अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि भरे।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन लेटर प्रिंट के लिए तैयार हैं। इसे प्रिंट करे।

Conclusion

इस लेख में हमने सीखा कि सीए फाउंडेशन कोर्स क्या होता हैं? इसे केसे करते हैं? कोन कर सकते है? इसके अलावा इसकी संपूर्ण जानकारी को हमने जाना।

उम्मीद हैं आपकों ये लेख पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें। सीए फाउंडेशन संबंधित कोई सवाल हो तो कॉमेंट में शेयर जरूर करें।

अकाउंट और टैक्सेशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए जैन अकाउंट को फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole